Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:30 PM IST
अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से सुर्खियों में है।साक्षी महाराज ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आयोजित एक कार्यक्रम में जामा मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है।
साक्षी महाराज ने कहा मै राजनीति में जब आया तो मेरा पहला बयान मथुरा में था मैने उस वक्त कहा था कि अधोध्या मथुरा छोड़ो दिल्ली की जमा मस्जिद तोड़ों, अगर सीढ़ियों में मंदिर की मूर्तियां न निकले तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना।इस विवादित बयान के बाद भी साक्षी महाराज नहीं रुके और उन्होंने ये भी कहा कि मुगलों के शासन में हिन्दूओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया, मुगलों ने 3000 से ज्यादा मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण कराया।
यहां बता दें कि बता दें कि जामा मस्जिद भारत के सबसे बड़े मस्जिदों में से एक है, जिसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने साल 1644 और 1656 के बीच किया था।
बहरहाल साक्षी महराज का बयान ऐसे समय में आया है जब अयोध्या में राममंदिर को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के बड़े इंतजाम किए गए है। कई इलाकों में सेना तैनात कर दी गई है। आज शिव शेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंच रहे है इस दौरान शिवसेनिक पहले ही अयोध्या पहुंच चुके है। बता दें कि रविवार को उद्धव ठाकरे जनसभा का आयोन कर रहे है। इस दौरान यहां 25 लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।
...