Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:12 PM IST
1984 में हुए सिख दंगों में दोषी पाए जाने के बाद कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है। सज्जन कुमार ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है। उन्होंने पत्र में राहुल गांधी से कहा, ‘‘माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मेरे खिलाफ दिए गए आदेश के मद्देनजर मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’’ उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के छठे दिन भाजपा ने कांग्रेस पर दंगाइयों का साथ देने का आरोप लगाया था।
आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार को 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे में शामिल होने का दोषी करार दिया है। 34 साल से चल रहे इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी पाया गया और उन्हें इस मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई। सज्जन कुमार के ऊपर आपराधिक साजिश रचने व हिंसा कराने और सिख विरोधी दंगे भड़काने के आरोप हैं।
सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने की मोहलत दी गई है। इस मामले में हाई कोर्ट ने बलवान खोखर, कैप्टन भागमल व गिरधारी लाल को भी दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सज बरकरार रखी है।
...