चार हजार करोड़ में बिकने जा रहा सहारा का होटल

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:26 AM IST

चार हजार करोड़ में बिकने जा रहा सहारा का होटल

1907 में बना था सहारा का ये होटल। इसका स्वामित्व कभी अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के पास हुआ करता था। 
May 5, 2018, 12:16 pm ISTNationAazad Staff
Subrat Roy
  Subrat Roy

अमेरिका में सुब्रत रॉय सहारा का ऐतिहासिक प्लाजा होटल बिकने जा रहा है। इसकी बोली करीब चार हजार करोड़ रुपये लगाई गई है। इस होटल में सुब्रत रॉय की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं इस होटल में इस होटल में चटवाल की 5 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है। जानकारी के मुताबिक होटल से जुड़ी कागजी कारवाई व सौदा जून के अंत तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

सूत्रो से  मिली जानकारी के मुताबिक दुबई स्थित वाइट सिटी वेंचर्स के संस्थापक शहल खान और हकीम ऑर्गेनाइजेशन के कामरान हकीम ने प्लाजा होटल की बहुलांश हिस्सेदारी 60 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया है। इस सौदे के 25 जून को पूरा होने का अनुमान है।

सहारा समूह के कॉरपोरेट वित्त प्रमुख संदीप वाधवा और होटल में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले संत सिंह चटवाल ने सौदे की पुष्टि की है। हालांकि दोनों ने सौदे की गोपनीयता का हवाला देकर और जानकारी देने से इनकार किया है। बता दें कि न्यूयॉर्क में स्थित सहारा का प्लाजा पीड-अ-टेरे को दुनिया में तीसरा सबसे बेहतरीन होटल में चुना गया है।

...

Featured Videos!