सांसद नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद का फतवा हुआ जारी, साध्वी प्रांची ने कसा तंज

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:29 AM IST

सांसद नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद का फतवा हुआ जारी, साध्वी प्रांची ने कसा तंज

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां पर देवबंद द्वारा जारी फतवे पर भाजपा नेता साध्वी प्राची ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़की मंगलसूत्र पहने तो वह हराम है लेकिन लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को फंसाकर उन्हें बुर्का पहनाया जाए तो वह जायज है।
Jun 29, 2019, 1:24 pm ISTNationAazad Staff
Sadhvi Prachi
  Sadhvi Prachi

तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां पर देवबंद के मौलवी ने फतवा जारी किया है। दरअसल नुसरत ने हाल ही में कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है। शादी के बाद जब वह संसद पहुंची तो उन्होंने मंगलसूत्र पहनने के अलावा मांग में सिंदूर लगाया था। गुलाबी रंग की साड़ी और हाथों में चूड़ियां पहन रखी थी। इसी लिवाज में  नुसरत जहां ने संसद पहुंचकर सांसद के रूप में शपथ ली थी । यहीं बात मुस्लिम धर्मगुरुओं को नागवार लगी और फतवा जारी कर दिया।

फतवा जारी किए जाने के बाद भाजपा नेता साध्वी प्राची ने मौलाना पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम लड़की हिदू से शादी कर मंगलसूत्र पहने तो वह हराम है लेकिन लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़की बुर्का पहने तो वह जायज। साध्वी प्राची ने कहा कि अगर मुस्लिम मौलवियों को फतवे ही जारी करने थे तो तीन तलाक के समर्थन में करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि इन्होंने नुसरत जहां के खिलाफ फतवा जारी कर दिया है कि उसने मंगलसूत्र क्यों पहना। साध्वी प्राची ने बेहद सख्त लहजे में कहा कि अगर यह मौलवी अभी नहीं सुधरे तो मुझे लगता है कि यह कुछ समय में पूरे इस्लाम को भी हराम करार दे देंगे।

साध्वी प्राची के इस बयान पर देवबंद के मौलवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्राची को बेलगाम कह दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसी औरतें देश में आग लगाने की कोशिश करती हैं। वह बेलगाम होती हैं और जुबान से आग उगलती हैं। उन्हें किसी धर्म की जानकारी नहीं है, इस्लाम तो अमन का पैगाम देता है।'  मौलवी ने कहा कि वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कह रही हैं।

...

Featured Videos!