पांच नवंबर को एक बार फिर खुल रहे सबरीमाला मंदिर के कपाट, कल से कई इलाकों में धारा 144 लागू

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 12:11 PM IST

पांच नवंबर को एक बार फिर खुल रहे सबरीमाला मंदिर के कपाट, कल से कई इलाकों में धारा 144 लागू

5 नवंबर को सबरीमाला मंदिर के कपाट एक बार फिर से विशेष पूजा के लिए खोले जा रहे हैं। पूजा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई इलाकों में कल से धारा 144 लागू की जाएगी।
Nov 3, 2018, 11:17 am ISTNationAazad Staff
sabrimala tempal
  sabrimala tempal

केरल के सबरीमाला मंदिर के कपाट एक बार फिर से भक्तों के लिए पांच नवंबर से खोले जा रहे है। जिसके मद्देनजर 4 से 6 नवंबर तक  नीलक्कल, सनिधनम, पंबा, और इलावंकल में धारा 144 लागू की जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज रात से ही सबरीमाला मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दी है लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद कई जग पर विरोध प्रदर्शन किया गया और मिहलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से भी रोका गया । वहीं  बीजेपी ने इस फैसले के विरोध में दूसरे चरण का आंदोलन, रथयात्रा भी निकाल रही है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मंदिर कस्बे व दूसरे स्थानों पर 16 से 22 अक्टूबर और सोमवार सुबह तक बाधा पैदा करने वाले गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 3,505 हो गई है। विभिन्न थानों में 529 मामले दर्ज किए गए हैं। मंदिर पांच नवंबर को खुलेगा और इसके बाद 16 नवंबर को करीब दो महीने के नियमित वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए खुलेगा।

...

Featured Videos!