आज से फिर खुलेगा सबरीमाला मंदिर का कपाट, राज्य में बढ़ाई गई सुरक्षा

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:52 PM IST

आज से फिर खुलेगा सबरीमाला मंदिर का कपाट, राज्य में बढ़ाई गई सुरक्षा

सबरीमाला मंदिर के कपाट मलयालम महीना कुंबम के दौरान मासिक पूजा के लिए मंगलवार अर्थात १२ फरवरी से १७ फरवरी तक के लिए खोला जा रहा है। मंदिर के मुख्य पुजारी वासुदेवन नंपूतिरि मंगलवार शाम मंदिर का गर्भगृह खोलेंगे।
Feb 12, 2019, 3:24 pm ISTNationAazad Staff
sabrimala tempal
  sabrimala tempal

मासिक पूजा के लिए भगवान अयप्पा का सबरीमाला मंदिर मंगलवार को एक बार फिर खुल रहा है। मंदिर मलयालम महीना कुंबम के दौरान मासिक पूजा के लिए मंगलवार १२ फरवरी से १७ फरवरी तक के लिए खोले जा रहे है।

मंदिर में इन पांच दिनों के दौरान कालाभाभिषेकम, सहस्रकलसम और लक्षर्चना समेत कई कर्मकांड पूरे किए जाएंगे। तंत्री (प्रमुख पुजारी) कंडारारू राजीवरु भी पूजा के दौरान मौजूद रहेंगे। हाल ही में संपन्न सालाना धार्मिक आयोजन में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर बवाल मचा था। इसे देखते हुए सबरीमाला व आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है।  इस लिए पुलिस ने आस पास के इलाको में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

आशंका है कि संघ समर्थित संगठन १०से ५० वर्ष की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। पुलिस ने मंदिर के आधार शिविर निलाकल में कई प्रतिबंध पहले से लगा दिए हैं। परंपरा के अनुसार, इस मंदिर में १० से ५० वर्ष की महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकतीं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दे दी है। इसका अयप्पा भक्त व हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं।

...

Featured Videos!