आज फिर से खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, सुरक्षा व्यवस्था बड़ाई गई

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:23 AM IST


आज फिर से खुलेंगे सबरीमाला मंदिर के कपाट, सुरक्षा व्यवस्था बड़ाई गई

सबरीमाला मंदिर के कपाट एक बार फिर से विशेष प्रार्थना के लिए आज खोले जाएंगे। मंदिर के कपाट शाम पांच बजे खुलेंगे और मंगलवार रात 10 बजे बंद होंगे। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 2,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है वहीं कई इलाके में धारा 144 लागू की गई है।
Nov 5, 2018, 10:19 am ISTNationAazad Staff
sabrimala tempal
  sabrimala tempal

केरल के सबरीमाला मंदिर को भारी विरोध के बीच सोमवार को एक बार फिर से विशेष प्रार्थना के लिए खोला जा रहा है। इस दौरान एक बार फिर से हिंसा भड़कने की संभावना को देखते हुए पथानमिट्टा के जिलाधिकारी ने सन्निधाम, पंबा, निलक्कल और एलावुंकल में 4-6 नवंबर के बीच धारा 144 को लागू की हुई है।

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पंबा, नीलक्कल और इलुवांगल में चार या इससे अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को केवल सोमवार दोपहर बाद ऊपर के रास्ते पर जाने की इजाजत दी जाएगी।

गौरतलब है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रतिबंध को हटाते हुए का था के धर्म और आस्था के नाम पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसके बावजूद भी महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई और जगह जगह विरध प्रदर्श किया।

...

Featured Videos!