Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 10:21 AM IST
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरएसएस कार्यकर्ता आमिर रशीद ने एएमयू में लगी जन्ना की तस्वीर हटाने वाले को 51,000 रुपए और उसकी जगह भारतीय शूरवीर की तस्वीर लगाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की। बहरहाल हंगामे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
आरएसएस कार्यकरता का कहना है कि इतिहास को परिवर्तित करने की जरुरत नहीं, जिन्ना का आजादी में भले ही योगदान रहा होगा लेकिन आज की तारीख में वे केवल हत्यारे है। वे लाखों बेगुनाह लोगों के जान के जिम्मेदार है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बटवारे के कारण लाखों बेगुना लोगों की जान चली गई थी।
आमिर रशीद का कहना है कि छात्र संघ जिन्ना की आईडियोलॉजी का समर्थन कर रहा है इस लिए तीन दिन से छात्र भवन से जिन्ना की फोटो नही हटाई गई है। वहीं कई संगठनों ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 24 घंटे में एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई जाती तो वो हंगामा करेंगे। हंगामा करने वाले संगठनों का कहना है कि अगर जिन्ना की तस्वीर नहीं हटाई गई तो ये आंदोलन देशभर में होगा।
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार (2 मई) को एएमयू के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज और हंगामे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि हिंदूवादी युवक पहली बार एएमयू के बाबे-सैयद (मुख्य द्वार) तक नारेबाजी करते पहुंचे और एक बुल को भी पीट दिया।
...