Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:29 PM IST
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर विवाद सालों से चला आ रहा है। इस बीच एक बार फिर से राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर आरएसएस ने आक्रामक रुख अपनाते हुए देश की राजधानी दिल्ली से 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रथ यात्रा निकालने का फैसला किया है। आरएसएस ने इसे 'संकल्प रथ यात्रा' का नाम दिया है। ये रथ यात्रा आज दिल्ली से निकाली जाएगी जो पूरे देश में घुमेगी। इस यात्रा के जरिए आरएसएस राम मंदिर बनाने के लिए देशभर के लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि इस रथ यात्रा को आज आरएसएस संघ के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गौरतलब है कि 1992 में आरएसएस ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एक देशव्यापी रथ यात्रा निकाली थी। इस रथ यात्रा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए बड़े आंदोलन किए थे। वहीं, इस आंदोलन के बाद देशभर में सांप्रदायिक झड़प की घटनाएं हुईं। जिसका नतीजा ये हुआ था कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा दिया गया था।
बहरहाल विश्व हिंदू परिषद पहले से ही पूरे देश में जन समर्थन जुटाने में लगा हुआ है। वीएचपी ने 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धर्मसभा की थी। जिसमें देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा लगा था। इस दौरान शिवसेना ने भी इसी पर अलग से कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंदिर को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो दोबारा बीजेपी सरकार नहीं आएगी।
...