Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 01:35 AM IST
लुधियाना में आरएसएस कार्यकर्ता विंद्र गोसाई की मंगलवार सुबह दो बाइक सवारों ने गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहा से फरार हो गए। दोनों हत्यारों ने अपने चेहरें पर कपड़ा बांध रखा था जिसके कारण उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। हालांकि हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस को इसका फुटेज मिल गया है।
इस वारदात के बाद लुधियाना में हड़कंप मचा हुआ है। वारतात के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी और हत्यारों की तालाश में जुट गई है।
वहीं इस वारतात के मामले में रविंद्र गोसाई के परिवार का कहना है कि उनका काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था अौर इसी वजह से उनकी हत्या की गई है। बहरहाल मौकाए वारदात पर पुलिस पहुंच चुकी है पर इस वारदात के मामले में पुलिस ने अभी नहीं कहा है।
बता दे कि विंद्र गोसाई आरएसएस की मोहन शाखा के मुख्य प्रशिक्षक थे। वह सुबह आरएसएस की शाखा से आने के बाद कैलाशनगर रोड स्थित अपने घर के गेट पर खड़े ही थे कि अज्ञात बाईक सवार युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
...