Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:41 AM IST
मोदी सरकार द्वारा सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० हटाए जाने का राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने स्वागत किया है, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सरकार के फैसले की सराहना की है और कहा कि यह फैसला देश और जम्मू-कश्मीर के लिए अत्याधिक आवश्यक था। इसके साथ ही मोहन भागवत ने देशहित में सभी से इस फैसले का स्वागत और समर्थन करने की अपील की है।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने अपने ट्विटर हेंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमे लिखा गया है- “सरकार के साहसपूर्ण कदम का हम हार्दिक अभिनंदन करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के हित के लिए अत्यधिक आवश्यक था। सभी को अपने स्वार्थों एवं राजनीतिक भेदों से ऊपर उठकर इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिये।”
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० के अधिकतर अंश खत्म करने का फैसला किया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने का फैसला किया है और लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके अलग केंद्र शासित राज्य बनाने का फैसला किया है।
...