Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 03:55 AM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 14-15 को पटना में आयोजित होगी। इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत इस बैठक में सोमवार को हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए हैं. ये बैठक पटना में संघ कार्यालय में की गयी है।
इस बैठक में लोकसभा चुनाव और केंद्रीय बजट और पूरे देश में उस पर आम लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर विचार विमर्ष किया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर जाएंगे, जहां 9 दिनों तक खासकर गाय और उन्नत किसानी पर लोगों से चर्चा करेंगे। संघ के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर में उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) के किसान कार्यकर्ताओं के साथ गौ वंश संवर्धन, जैविक खेती तथा ग्राम विकास मसले पर बात होगी। उनकी संघ के जिला एवं इसके ऊपर के कार्यकर्ताओं से भी बात होनी है। वे 15 फरवरी को वाराणसी जाएंगे।
गौरतलब है कि हो कि इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत 23 जनवरी को भी दो दिवसीय पर दरभंगा पहुंचे थे और 24 जनवरी को स्वामी विवेकांनद कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया था.
...