कुत्ता पालने के लिए अब देनी होगी ५००० रुपये फीस

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 02:57 PM IST

कुत्ता पालने के लिए अब देनी होगी ५००० रुपये फीस

कुत्ता पालने के लिए पांच हजार रुपये फीस चुकानी होगी। साथ ही कुत्ता घुमाने के दौरान गंदगी फैलाते पाए जाने पर जुर्माना देना होगा।
Sep 14, 2019, 3:52 pm ISTNationAazad Staff
Dog
  Dog

अगर आप भी कुत्ते पालने का शौक रखते है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही खास  हैं। अब कुत्ता पालने के लिए आपको पांच हजार रुपये का शुल्क देना होगा। साथ ही कुत्ते को घुमाने के दौरान गंदगी फैलाते पाए जाने पर ५०० रुपये  का जुर्माना देना होगा। शुक्रवार को गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है।

वार्ड नंबर ५०० के पार्षद संजय कुमार ने कुत्ते और बंदरों के मुद्दे को बैठक में उठाया। उन्होंने बैठक में बताया कि शहर के कुत्ते खतरनाक हो चुके हैं और आए दिन बच्चे और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं। यह समस्या सिर्फ उनके वार्ड की ही नहीं है। सारे १०० वार्डों में यही स्थिति है।बता दें कि कुत्ते और बंदरों के आतंक से बचने के लिए पिछले कई महीनों से मांग की जा रही थी। जिसके बाद बैठक में ये फैसला लिया गया। 

इस  बैठक के गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने कुत्तों और बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान यान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महापौर ने कहा है कि पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, साथ ही उनके मालिक को पंजीकरण के लिए शुल्क भी देना होगा। महापौर ने कहा कि पंजीकरण करवाने के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान करना होगा और अगर कुत्ता गंदगी फैलाता है तो उसके मालिक से ५०० रुपए जुर्माना भी वसूला जाएगा। 

...

Featured Videos!