Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 09:44 AM IST
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एन.टी.पी.सी में आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। आर.आर.बी (RRB) एन.टी.पी.सी (NTPC) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
आर.आर.बी एन.टी.पी.सी (RRB NTPC) एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी की परीक्षाएं अगस्त महीने में आयोजित की जाएंगी। हालांकि आरआरबी की तरफ से एन.टी.पी.सी एग्जाम को लेकर कोई निर्धारित तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एन.टी.पी.सी भर्ती के जरिए कुल ३५२०८ पदों पर नियुक्तियां करेंगा। भारतीय रेलवे की तरफ से इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सी.बी.टी-१, सीबीटी, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा।
आर.आर.बी एन.टी.पी.सी (RRB NTPC) सी.बी.टी-१ एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को ४२ अंक लाने अनिवार्य है। मालूम हो कि किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर सहित पदों पर आवेदन हैं उनकी टाइपिंग टेस्ट की मार्किंग भी मेरिट लिस्ट में जोड़ी जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड -
अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए।
आर.आर.बी एन.टी.पी.सी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
आर.आर.बी एन.टी.पी.सी एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसे डाउलोड कर लें।
...