RRB NTPC Recruitment 2019: रेलवे निकालने जा रहा १,३० लाख पदों पर वैकेंसी, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 10:41 AM IST

RRB NTPC Recruitment 2019: रेलवे निकालने जा रहा १,३० लाख पदों पर वैकेंसी, इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन

RRB NTPC के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया २८ फरवरी २०१९ से शुरू होगी जबकि आरआरबी पैरा-मेडिकल स्टाफ (RRB paramedical staff) के पदों पर आवेदन ४ मार्च से शुरू होंगे।रेलवे इस साल कुल १ लाख ३० हजार पदों पर भर्तियां निकालने जा रहा है।
Feb 20, 2019, 4:47 pm ISTNationAazad Staff
RRB
  RRB

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही १.३०  लाख नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन २३ फरवरी से १ मार्च के बीच रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार इससे जुड़ी जानकारी रेलवे की आधिकारी वेबसाई पर जा कर प्राप्त कर सकते है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो १ लाख ३०  हजार भर्तियों में से एक लाख भर्तियां लेवल -१ पदों के लिए और बाकि पैरामेडिकल स्टाफ, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, मंत्रालय और आइसोलेटिड कैटेगरी में की जा सकती हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें:

उम्मीदवार इनके लिए २८ फरवरी से आवेदन कर सकेंगे।

पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन ४ मार्च से शुरू होंगे।

वहीं मंत्रालय और आइसोलेटिड कैटेगरी के लिए आवेदन ८ मार्च से किए जा सकेंगे।

वहीं आरआरबी लेवल-१ पदों के लिए आवेदन भी मार्च से शुरू होंगे।

आयु : एनटीपीसी के तहत असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, टाइम कीपर, एएलपी, ग्रुप डी जैसे कई पदों के लिए आयु सीमा १८ से ३२ साल होना चाहिए।

आरआरबी एनटीपीसी में भर्ती के लिए योग्यता-

नॉट टेक्निकल पदों के लिए ग्रेजुएट लेवल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। यानी इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना जरूरी है।

...

Featured Videos!