Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:40 PM IST
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत दी है। दरअसल ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा और ग्रुप सी एएलपी और टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षा की तारीखें टकरा रही थीं, लेकिन अब रेलवे ने एएलपी और टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी है।
रेलवे के इस फैसले से उन हजारों उम्मीदवारों को राहत मिली है जिन्होंने एएलपी टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज एग्जाम के लिए आवेदन भरा था। आरआरबी एएलपी और तकनीशियन दूसरे स्टेज सीबीटी परीक्षा अब 12 दिसंबर की बजाय 24 दिसंबर से होंगी। पहले रेलवे ने जब दूसरे स्टेज सीबीटी परीक्षा 12 दिसंबर को तय की थी तो उम्मीदवारों ने इस तारीख पर आपत्ति जताई थी। इस पर उम्मीदवार लगातार रेलवे से शिकायत कर रहे थे। रेलवे ने आग्रह स्वीकार किया और डेट टाली।
बता दें कि उम्मीदवारों ने रेलवे की आंसर-की पर भी आपत्ति जताई थी। जिसके बाद रेलवे ने आपत्तियों पर विचार करने का फैसला किया। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड फाइऩल आंसर-की और संशोधित परिणाम, संशोधित स्कोर जारी किया गया है।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड एएलपी 2018 परीक्षा टेक्नीशियन और सहायक लोको पायलटों के लगभग 64,371 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो चरणों में कराई जा रही है। भाग ए और भाग बी। पहले भाग में 90 मिनट की अवधि की परीक्षा होगी और दूसरे भाग में 60 मिनट की परीक्षा होगी
...