Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:06 AM IST
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे कैंडीडेट्स के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन जारी कर कहा है कि ग्रुप डी का एग्जाम अगले महीने से शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि ये एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगा।
17 सितंबर से शुरू होंगे एग्जाम
आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल-1 जैसे ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि के 63 हजार पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 सितंबर, 2018 से शुरू होगी। आरआरबी ने जानकारी दी है कि आरआरबी एडमिट कार्ड, परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट की डीटेल्स सीबीटी शुरू होने से 10 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।हालांकि ग्रुप डी एग्जाम की तारीख अभी तय नहीं हुई हैं और इसके बारे में डीटेल्स एसएमएस और ईमेल्स के माध्यम से उम्मीदवारों को भेजी जाएगी।
और ये भी पढ़े: और ये भी पढ़े: एसबीआई ने जारी किया पीओ का रिजल्ट ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि केरल में आई आपदा के कारण आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। आरआरबी एएलपी, टेक्निशन एग्जाम को 31 अगस्त को समाप्त होना था लेकिन अब 4 सितंबर, 2018 तक चलेगा। बाढ़ प्रभावित करेल के कैंडिडेट्स की दयनीय हालत को देखते हुए रेलवे ने एग्जाम को स्थगित करने का फैसला लिया था। अब एग्जाम डेट के रीशेड्यूल के बारे में पुष्टि की है। ऐडमिट कार्ड 31 अगस्त से जारी किए जाएंगे।
...