कल जारी होगी 29 अक्टूबर के बाद की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि व शहर की डिटेल्स

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:35 AM IST


कल जारी होगी 29 अक्टूबर के बाद की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तिथि व शहर की डिटेल्स

हजारों उम्मीदवारों को 29 अक्टूबर के बाद के आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 के शेड्यूल का इंतजार है। यह इंतजार कल (गुरुवार, 18 अक्टूबर) खत्म हो जाएगा।
Oct 17, 2018, 3:31 pm ISTNationAazad Staff
rrb group d
  rrb group d

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का 29 अक्टूबर के बाद का शेड्यूल कल जारी होगा। जिन परीक्षार्थियों की एग्जाम डिटेल्स (परीक्षा तिथि, परीक्षा का शहर व शिफ्ट संबंधी जानकारी) अभी जारी नहीं हुई है, कल उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। अभी तक रेलवे ने 26 अक्टूबर तक होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम ही जारी किया है। गौरतलब है कि 17 सितंबर से रेलवे ग्रुप डी सीबीटी का दौर चल रहा है। परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी हो रहे हैं। परीक्षा हर दिन तीन-तीन शिफ्टों में हो रही है। 

परीक्षा तिथि के अलावा SC/ST उम्मीदवारों के लिए ट्रेन ट्रैवल अथॉरिटी के लिंक भी एक्टिव किए जाएंगे। यह सिर्फ यात्रा प्रबंध के लिए है। RRB Group D CBT का स्वरूप कैसा है इसके लिए उम्मीदवार मॉक लिंक पर प्रैक्टिस कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। 

रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है। इसके लिए करीब 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं।  उधर, ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आंसर-की जारी हो चुकी है। अब फर्स्ट स्टेज सीबीटी के रिजल्ट का इंतजार है।

...

Featured Videos!