Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:18 PM IST
आरआरबी) ग्रुप डी की भर्ती के लिए 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। अब रेलवे ने नई तारीख पर ये परीक्षा कराने का फैसला किया है। रेलवे ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbbpl.nic.in पर एक नोटिस जारी कर इस बारें में जानकारी दी है।
इस नोटिस में सूचना दी गई है कि केंद्रीयकृत रोजगार सूचना संख्या 02/2018 के लेवल-1 पदों के लिए दिनांक 25 सितंबर 2018 को केवल भोपाल शहर के विभिन्न केंद्रों में होने वाली परीक्षा (सीबीटी) स्थगित की गई है। यह सूचना उम्मीदवारों को एसएमएस द्वारा भेजी जा चुकी है। अब यह परीक्षा (सीबीटी) दिनांक 16 अक्टूबर, 2018 के बाद आयोजित की जाएगी।
और ये भी पढ़े: यूपीएससी ने जारी किया 2019 परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां करें चेक
उम्मीदवारों को परीक्षा (सीबीटी) की नई तिथि एसएमएस द्वारा जल्द उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। बता दें कि रेलवे द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में परीक्षा के कैंसिल होने की कोई वजह नहीं बताई गई है।
...