Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:22 AM IST
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एएलपी और टेक्नीशियन परीक्षा रिजल्ट की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट अपने आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ सभी आरआरबी की वेबसाइट पर कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं।
यहां बता दें की ग्रुप सी की परीक्षा 64 हजार से ज्यादा पदों पर हुई थी और 47 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। भर्ती परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा हर दिन तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 36 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाई पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। अपने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल में से अपने रोल नंबर चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार पास हुए हैं उनके रोल नंबर पीडीएफ फाइल में दिए गए हैं। उम्मीदवार मास्टर क्वेश्चन पेपर व फाइनल आंसर-की भी देख सकते हैं। यह उम्मीदवार वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2012 तक देख सकेंगे।
...