Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:15 AM IST
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 21 अगस्त को होने वाली सहायक लोको पायलट और तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सहायक लोको पायलट और तकनीशियन भर्ती परीक्षा की अवधी 60 मिनट होगी। रेलवे ये परिक्षा 15 भाषाओं में आयोजित करा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लोको पायलट और तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 1.5 करोड़ उम्मीदवारों ने एक लाख नौकरियों के लिए आवेदन किया है । रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सहायक लोको पायलट और तकनीशियन भर्ती परित्रा के लिए अधिसूचना मार्च में जारी की गई थी।
और ये भी पढ़े : एसएससी की ऑनलाइन भर्ती परिक्षाएं 8 नवंबर के बाद हो सकती है आयोजित
आरआरबी एएलपी प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
1- उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं
2- यहां ‘प्रवेश पत्र डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें
3- पंजीकरण संख्या, रोल नंबर दर्ज करें
4- स्क्रीन पर कॉल लेटर दिखाई देगा
5- इसे डाउनलोड करें, औरअपना प्रिंट आउट लें।