Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:56 AM IST
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (आरपीएसी ) ने सीनीयर टीचर ग्रेड 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। यह परीक्षा 7 और 9 फरवरी 2018 को आयोजित किए गए थे। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि आरपीएसी ने रिजल्ट के साथ ही सभी विषयों की कटऑफ भी जारी की गई हैं। आवेदकों को अभी केवल प्रोविजनल रूप से चुना गया है। पूर्ण रूप से चुनने के लिए आवेदकों को अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आयोग के पास 30 नवंबर 2018 तक जमा कराने होंगे। सभी प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही आवेदक को पदों के लिए पूर्ण रूप से योग्य माना जाएगा।
सब्जेक्ट कट ऑफ
इंगलिश- 192.63 (जनरल), 43.35 (B/LV )
हिंदी – 264.03 (जनरल), 92.70 (B/LV )
संस्कृत- 302.13 (जनरल), 292.70 (ओबीसी ), 77.55 (B/LV )
...