Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 07:37 AM IST
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां निकालने की घोषणा की है। 10,000 पदों के लिए भर्तियां शुरू की जाएंगी। जिसमें 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। बता दें कि रेलवे में महिलाओं के सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भर्ती कराई जाएगी।
बता दें कि उन्होंने कहा कि रेलवे में सुरक्षा के मजबूत इंतजामों के लिए आरपीएफ में 10,000 जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही देशभर में लगभग 6,000 स्टेशनों को सीसीटीवी कैसरों लागाए जाएंगे। बिहार के डालमियानगर में 600 करोड़ रुपए की लागत से पीओएच सिस्टम बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सौ करोड़ रुपए की लागत से मेमो शेड का भी निर्माण होगा।
पीयूष गोयल रविवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार 2009-2014 की तुलना में बिहार में सालाना 163 फीसदी अधिक राशि का अतिरिक्त निवेश कर रही है। 2009 से 2014 के बीच बिहार में केंद्र सरकार ने बिहार में साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जो 2014-2019 में बढ़कर 15 हजार करोड़ रुपए हो गया है। ऐसी कोई योजना नहीं जिसमें केंद्र सरकार ने दोगुना-चौगुना निवेश नहीं किया हो।
...