पीएनबी छोटाला - नीरव मोदी का एक और घोटाला आया सामने अब तक बैंक को लगा 12600 करोड़ का चूना

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:03 PM IST

पीएनबी छोटाला - नीरव मोदी का एक और घोटाला आया सामने अब तक बैंक को लगा 12600 करोड़ का चूना

नीरव मोदी का पीएनबी में 1300 करोड़ का एक और घोटाला आया सामने
Feb 27, 2018, 10:50 am ISTNationAazad Staff
Nirav Modi
  Nirav Modi

पंजाब नैशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड को उजागर किया है। पीएनबी की ओर से सोमवार देर रात स्टॉक एक्सचेंज को नीरव मोदी और उनके बिजनस पार्टनर मेहुल चौकसी की ओर से 204 मिलियन डॉलर यानी 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड का मामला उजागर हुआ है।

बता दें कि नीरव मोदी की ओर से इस अतिरिक्त अवैध ट्रांजैक्शन की कीमत पीएनबी के साल 2017 के कुल मुनाफे के बराबर है। 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे नंबर के बैंक पीएनबी को 1,320 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। विदेशी बैंक शाखाओं द्वारा सूचित किए जाने के बाद नए एलओयू के बारे में पता चला था, उन पोर्टफोलियो की जांच के बाद यह नया घोटाला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक पीएनबी ने अपनी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया, 'हम यह बताना चाहते हैं अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शंस का आंकड़ा 204 मिलियन डॉलर यानी 12,600 करोड़ रुपये तक हो सकता है। ' एक अन्य फाइलिंग में पीएनबी ने इस बात से साफ इनकार किया कि उसने इस तरह के फ्रॉड में हुए नुकसान की भरपाई सरकार से करने की मांग की है।

...

Featured Videos!