Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:48 PM IST
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत को लेकर क्राईम ब्रांच की पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित की मौत गला दबाने या मुंह और नाक बंद करने के चलते दम घुटने से हुई है। जिसे हत्या की श्रेणी में रखा गया है। पुलस ने इस मामले को क्रीईम ब्रांच को शोप दिया है।
गौरतलब है कि रोहित शेखर तिवारी की मंगलवार को मौत हो गई थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विजय कुमार ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी निवासी रोहित को शाम करीब पांच बजे अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को अब तक जो जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक रोहित के परिजनों का कहना है कि रोहित अपने कमरे में सोए हुए थे। कुछ समय बाद पत्नी अपूर्वा ने देखा कि उनके शरीर में कोई हरकत नहीं है।उनके हाथ और पैर ठंडे हो गए थे। उसके बाद आनन-फानन में रोहित शेखर को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी अस्पताल लाने से पहले की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।
...