रोहित शेखर मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:08 PM IST

रोहित शेखर मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा गिरफ्तार

रोहित शेखर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने बुधवार अपूर्वा (रोहित की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया। पिछले कुछ दिनों से जांच के सिलसिले में अपूर्वा से पूछताछ की जा रही थी।
Apr 24, 2019, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
Rohit Shekhar Tiwari
  Rohit Shekhar Tiwari

यूपी और उत्तराखंड के सीएम रह चुके दिवंगत एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया है। अपूर्वा से पिछले तीन दिनों से पूछताछ जारी थी। अपूर्वा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस केस में कई सुराग मिलने की उम्मीद है।

पुलिस ने इस मामले में धारा ३०२ के तहत मुकदमा दर्ज किया था और उसी के तहत पुलिस ने अपूर्वा को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अपूर्वा को रोहित शेखर के कत्ल के इल्जाम में ही गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में सस्पेंस अब भी बरकार है कि पुलिस इस मामले में धारा बदलती है या नहीं।

बता दें कि रोहित की मां उज्जवला का इस केस को लेकर पहले से ही ये कहना था कि रोहित और अपूर्वा का शादी के बाद से दोनों के बीच तनाव था। अक्सर दोनों के झगड़े होते थे।  अपूर्वा परिवार की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी। बता दें कि रोहित की मौत १६ अप्रैल को हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, रोहित की गर्दन पर रगड़ के निशान पाए गए थे। इसके लिए पुलिस ने मंगलवार को अपूर्वा के नाखूनों और बालों को लेकर उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि रोहित की कॉल डिटेल से पता चला है कि वारदात वाली रात करीब ४.१० बजे रोहित के मोबाइल से आखिर बार कुमकुम नाम की महिला को कॉल की गई। कई लैंडलाइन नंबर भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित की मौत का वक्त १.३० बजे से २.३० बजे के बीच आया है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर कुमकुम को रोहित के मोबाइल से किसने कॉल किया था। टीम हत्या का मकसद जानने की भी कोशिश कर रही है। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए क्राईम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। 

...

Featured Videos!