Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 06:13 PM IST
दिल्ली की साकेत कोर्ट (Delhi Saket Court ) ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिवंगत एनडी तिवारी (ND Tiwari) के बेटे रोहित शेखर हत्याकांड (Rohit Shekhar Murder case) की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। साकेत जिला न्यायालय के मुख्य महानगर दंडाधिकारी मजिस्ट्रेट दीपक सेहरावत ने मामले की सुनवाई के लिए २५ जुलाई की तारीख तय की है।
मालूम हो कि रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया गया है। अपूर्वा ने इस साल अप्रैल में दक्षिण दिल्ली के आवास पर पति से बहस के बाद कथित तौर पर रोहित शेखर की १८ जुलाई को गला दबाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में अपूर्वा को २४ अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस का आरोप है कि हत्याकांड को अपूर्वा ने ही अंजाम दिया था। बता दें कि यह मामला क्राईम ब्रांच को सौंपा गया है।
...