Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 08:58 AM IST
गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर से ईडी ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए १०.३० बजे कल दिल्ली स्थित ईडी के दफ्तर बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल अप्रैल में पटियाला हाउस कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। इसके बाद ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उन्हें मिली अग्रिम जमानत का विरोध किया था।दिल्ली हाई कोर्ट ने इस पर वाड्रा को १७ जुलाई तक जवाब देने को कहा है। रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन के ब्रिंसटन स्क्वॉयर, १२ में करीब १७ करोड़ का घर खरीदने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ईडी ने वाड्रा की जमानत का विरोध करते हुए अपनी याचिका में कहा है कि वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।
बता दें कि इस मामले में ईडी ने वाड्रा के करीबी माने जाने वाले मनोज अरोड़ा के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। मनोज अरोड़ा के खिलाफ ये मामला फरार आर्म्स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ आयकर विभाग की जांच के दौरान सामने आई भूमिका के बाद किया गया है।
...