मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:48 AM IST


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस की एक विशेष अदालत में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। याचिका पर शनिवार को सुनवाई हो सकती है।
Feb 2, 2019, 10:31 am ISTNationAazad Staff
Robert Vadra
  Robert Vadra

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली है। वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हो सकती है। मनी लांड्रिंग से जुड़ा यह मामला वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा और लंदन के १२ ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित संपत्ति की खरीद से जुड़ा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की जांच के दौरान मनोज अरोड़ा का नाम सामने आने के बाद मनी लांड्रिंग मामले में  रॉबर्ट वाड्रा का नाम सामने आया है। जिसमें ये बात कही गई है कि इस संपत्ति को खरीदने में रॉबर्ड वाड्र की पूरी मदद की गई है। ये संपत्ती १९ लाख पाउंड(१७ करोड़) में खरीदी गई थी जिसका मालिकाना हकदार रॉबर्ट वाड्रा है।

ईडी (ED) ने कोर्ट में कहा है कि लंदन स्थित फ्लैट को भगोड़े डिफेंस डीलर संजय भंडारी ने १६ करोड़ ८० लाख रुपये में खरीदा था। ईडी के मुताबिक मरम्मत के लिए इस पर ६५.९०० पाउंड का अतिरिक्त खर्चा होने के बावजूद भंडारी ने २०१० में वाड्रा के नियंत्रण वाली फर्म को बेज दी थी। भंडारी के खिलाफ ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट के तहत २०१६ में मुकदमा दर्ज किया था।

बहरहाल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में गुहार लगाई है। बता दें कि २०१४ में भाजपा ने रॉवर्ड वार्ड्र को चुनावी मुद्दा बनाया था जिसका पूरा फायदा भाजपा सरकार को मिला बहरहाल एक बार फिर से ये मुद्दा अगर गरमाता है तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

...

Featured Videos!