बीकानेर भूमि घोटाला: मां और पत्नी के साथ ED के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:50 PM IST


बीकानेर भूमि घोटाला: मां और पत्नी के साथ ED के दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

बीकानेर जमीन घोटाला मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश किए जाने के बाद ईडी साढ़े तीन साल से इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एकसाल पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इस संबंध में वाड्रा से पूछताछ के लिए कई बार सम्मन भेजे।
Feb 12, 2019, 11:16 am ISTNationAazad Staff
Robert Vadra
  Robert Vadra

बीकानेर भूमि घोटाला (Bikaner land scam) मामले में पूछताछ के सिलसिले में रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को जयपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनकी मां मौरीन वाड्रा ईडी के दफ्तर पहुंची है। बीकानेर भूमि घोटाला मामले में ईडी आज रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा से पूछ ताछ करेगी। प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज जयपुर पहुंच चुकी है। बता दें कि प्रियंका गांधी को हाल ही में कांग्रेस महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रियंका ने सोमार को लोकसभा २०१९ चुनावी रैली का लखनऊ से आगाज किया है। आज लखनऊ में वे रैली को संबोधित करेंगी।

उल्लेखनीय है कि लंदन में संपत्ति की खरीदफरोख्‍त में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी बीते सप्‍ताह दिल्‍ली में ईडी ने राबर्ड वाड्रा से पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे  तीन दिनों तक करीब 24 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान प्रियंका अपने पति को छोड़ने और लेने ईडी दफ्तर तक गई थीं।

हालांकि प्रियंका ने पत्रकारों से यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने महासचिव पद से नवाजा है।  उनसे पार्टी को उम्मीद है कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की नैया पार लगाएंगी लेकिन ऐन मौके पर रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ भी सकती है।

...

Featured Videos!