Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:36 AM IST
गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। ईडी वाड्रा से अवैध संपत्तियों और मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा है। इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुधवार को ही समन भेजा गया था।
ईडी दफ्तर जाने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ''जांच एजेंसियों ने अब तक मुझे ११ बार बुलाया और अब तक ७० घंटे पूछताछ कर चुकी हैं। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। जब तक मुझ पर लगे आरोप गलत साबित नहीं होते हैं, जांच में सहयोग करता रहूंगा।’’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो भी लगाई। वाड्रा की पत्नी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुबह करीब साढ़े १० बजे उन्हें इंडिया गेट के निकट एजेंसी के कार्यालय के बाहर छोड़ा।
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन के ब्रिंसटन स्क्वॉयर, १२ में करीब १७ करोड़ का घर खरीदने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ईडी के मुताबिक, स्काईलाइट के कर्मचारी मनोज अरोड़ा की इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अरोड़ा के पास वाड्रा की इस अघोषित संपत्ति को लेकर पूरी जानकारी है। इसको लेकर धन एकत्र करने में भी उसने अहम भूमिका निभाई।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में विशेष सीबीआई अदालत ने वाड्रा को 1 अप्रैल को सशर्त अग्रिम जमानत दी थी। इसमें उन्हें बिना इजाजत देश नहीं छोड़ने और जांच में सहयोग करने का आदेश दिया गया था। ईडी ने वाड्रा की जमानत रद्द करवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सोमवार को वाड्रा को नोटिस जारी कर १७ जुलाई तक जवाब मांगा है।
...