मध्यप्रदेश: कांट्रेक्टर के घर छापेमारी, २० करोड़ की अघोष‍ित संपत्ति के साथ साथ लाखों की जूलरी बरामद

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 03:09 PM IST


मध्यप्रदेश: कांट्रेक्टर के घर छापेमारी, २० करोड़ की अघोष‍ित संपत्ति के साथ साथ लाखों की जूलरी बरामद

मध्य प्रदेश में रोड कांट्रेक्टर के घर समेत ४ ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा है। छापे मारी में अबतक १.७ करोड़ कैश, ७० लाख के जेवर और २० करोड़ रुपये की अघोष‍ित संपत्ति बरामत की गई।
Feb 20, 2019, 12:47 pm ISTNationAazad Staff
Income Tax
  Income Tax

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक रोड कॉन्‍ट्रैक्‍टर के घर सहित चार ठिकानों पर छापे मारी की है। जिसमें अब तक १ करोड़ ७०  लाख रुपये और ७० लाख रुपये की जूलरी बरामद की गई है। बता दें कि इनमें एक  करोड़ रुपये कैश घर से और ७०  लाख रुपये नकद बैंक के लॉकर से बरामद किए गए हैं। ये छापेमारी मंगलवार सुबह ६ बजे से शुरु हुई थी।

आयकर विभाग के अध‍िकारियों ने ये छापेमारी भोपाल की अरेरा कॉलोनी में की गई है। इनकम टैक्‍स अधिकारियों ने रोड कॉन्‍ट्रैक्‍टर निलय जैन के घर छापेमारी की।  आयकर विभाग की कार्रवाई अब भी जारी है आज उनके ४ लॉकर और खोले जाएंगे जिससे सही-सही रकम का अंदाज लगाया जा सकेगा।

अरेरा कॉलोनी में रोड कांट्रेक्टर ‘जैन’ के बंगले पर छापा मारने पहुंची आयकर विभाग की टीम सबसे पहले बंगले को देखकर ही हैरत में पड़ गई। क्यों कि इस बंगले के इंटीरियर पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए है। जैन मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट में काम करने वाले बड़े ठेकेदार माने जाते हैं और कई अहम प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।

...

Featured Videos!