क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भाजपा में हुई शामिल

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:38 AM IST

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भाजपा में हुई शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा बाजपा में शामिल हो गई है। रविवार को गुजरात के कृषि मंत्री आर सी फलदू और सांसद पूनम की मौजूदगी में रिवाबा ने पार्टी की सदस्यता ली।
Mar 4, 2019, 10:10 am ISTNationAazad Staff
Rivaba Jadeja
  Rivaba Jadeja

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। रविवार को गुजरात के जामनगर में उन्होंने राज्य सरकार में कृषि मंत्री आरसी फाल्दू और सांसद पूनम मदाम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। रिवाबा इससे पहले गुजरात में करणी सेना में पदाधिकारी थीं।

रिवाबा ने बीते साल अक्टूबर में राजपूत संगठन 'करणी सेना' में शामिल हुई थीं। उन्हें करणी सेना ने गुजरात इकाई की महिला शाखा का प्रमुख बनाया था। बता दें कि ये संगठन फिल्म पद्मावत को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन और हिंसा का आह्वान करने के कारण सुर्खियों में आया था।

रिवाबा के पार्टी में शामिल होने को लेकर लोगों का मानना है कि बीजेपी को लोकसभा चुनावों में इसका लाभ मिल सकता है। पार्टी के नेताओं का मानना है कि इससे खासकर युवाओं को जोड़ने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, तमाम राजनीतिक दलों में उठापटक का दौर जारी है।

रिवाबा मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली हैं।  क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बड़ी बहन नैनाबा जडेजा भी राजनीति में हैं।  रविंद्र और रिवाबा ने साल २०१६ में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है।

...

Featured Videos!