Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:31 PM IST
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को दूरदर्शन के एक टीवी शो में बतौर मेहमान के तौर पर आई जानी-मानी शिक्षाविद और लेखिका रीता जतिंदर का निधन हो गया। रीता जतिंदर दूरदर्शन पर लाइव टीवी शो में अपनी जीवन-यात्रा का जिक्र कर रही थीं और इसी दौरान वह बेहोश हो गई। यह देख शो में मौजूद दोनों होस्ट और दर्शक हैरान रह गए। शो को बीच में ही रोक दिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने लेखिका को मृत घोषित कर दिया।
प्रसिद्ध कलाकार, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता रीता जतिंदर जम्मू में रहती थीं और वह ‘गुड मॉर्निंग कश्मीर’ शो में अतिथि के तौर पर आई थीं। बता दें कि रीता जतिंदर कम उम्र में ही पाकिस्तान के लाहौर से जम्मू कश्मीर आ गईं थीं।
शो के दौरान एक लेखक के रूप में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी आवाज अचानक रुक गई और वह कुर्सी से गिर गई। उनकी सांसें तेज हो गईं और शो के दौरान मौसूद मेजबान उन्हें देख कर हैरान रह गए। उन्हें एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
...