Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:19 AM IST
राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार को आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी। आज उनके जनाजे में लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा। उनको आखिरी बिदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए और आतंकियों को करारा जवाब दिया।
बता दें कि गुरुवार को इफ्तार के वक्त संपादक बुखारी अपने प्रेस एन्क्लेव स्थित दफ्तर से बाहर निकले थे और कार में सवार होने जा ही रहे थे कि आतंकियों ने इस वारदात को अजाम दिया। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद की गई है। पुलिस के मुताबिक बाइक पर आए 3 आतंकियों ने उन पर और सुरक्षाकर्मियों पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल पुलिस सीसीटीवी से तीन संदिग्धों की तस्वीर की पहचान कराई जा रही है। हालांकि पुलिस पहचान के लिए स्थानीय लोगों की मदद भी ले रही है।
बता दें कि शुजात बुखारी पर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। जुलाई 1996 में आतंकियों ने उन्हें सात घंटे तक अनंतनाग में बंधक बनाकर रखा था। जबकि साल 2000 में जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके बाद उन्हे पुलिस सुरक्षा दी गई थी। वहीं साल 2006 में भी बुखारी पर जानलेवा हमला किया गया था।
वहीं इस घटना को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर शोक जाहिर किया है। राजनाथ ने कहा- बुखारी निडर पत्रकार थे, उनकी हत्या करना एक कायरता है।
...