रेक्स टिलरसन का भारत दौरा

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:20 AM IST

रेक्स टिलरसन का भारत दौरा

रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर होगी चर्चा
Oct 25, 2017, 9:59 am ISTNationAazad Staff
Rex Tillerson
  Rex Tillerson

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मंगलवार रात पाकिस्तान से भारत पहुच गए है। बुधवार को टिलरसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के बीच की रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के विषय में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही हिंद प्रशांत में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी।

पिछले 2 महीने में ट्रंप के दो प्रशासनिक अधिकारी भारत के दौरे पर पहुचे है। पिछले महिने जेम्स मेटिन ने भारत का दौरा किया था।

इस दौरे से भारत मंत्रालय ने कहा है कि टिलरसन की भारत यात्रा से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन से मुलाकात में ऊर्जा, सुरक्षा, व्यपार, एवं आतंकवाद, जैसे मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने पर चर्चा हो सकती है।
 
गौरतलब है कि टिलरसन एक दिन पहले अचानक ही अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंच गए थे। टिलरसन ने इस्लामाबाद में द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए आतंकी संगठनों को अपनी धरती पर सुरक्षित पनाहगाह मुहैया न कराए जाने की बात कही है।

...

Featured Videos!