2 से ज्यादा बच्चे वालों से छिने वोटिंग अधिकार और मेरे जैसे कुंआरों का हो सम्‍मान : बाबा रामदेव

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:23 AM IST


2 से ज्यादा बच्चे वालों से छिने वोटिंग अधिकार और मेरे जैसे कुंआरों का हो सम्‍मान : बाबा रामदेव

धनतेरस के मौके पर बाबा रामदेव पतंजलि गारमे्ंटस इंडस्ट्री की नींव रखने जा रहे हैं। धनतेरस के दिन बाबा रामदेव कई राज्यों में एकसाथ पतंजलि जींस, कुर्ता, बच्चों के कपड़े के साथ साड़ी लांच करने जा रहे हैं।
Nov 5, 2018, 10:35 am ISTNationAazad Staff
Baba Ramdev
  Baba Ramdev

धनतेरस के दिन बाबा रामदेव पतंजलि  परिधान के नाम से गारमे्ंटस इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। धनतेरस के दिन बाबा रामदेव कई राज्यों में एकसाथ पतंजलि जींस, कुर्ता, बच्चों के कपड़े के साथ साड़ी लांच करने जा रहे हैं।

रामदेव का कहना है कि उनके जैसे कुंआरों को सम्मानित करने की मांग की है। इसके साथ ही रामदेव ने कहना है कि दो से ज्यादा संतान पैदा करने वालों को वोटिंग का अधिकार नहीं होना चाहिए। हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने मज़ाकिया लहजे में कहा, 'पुराने जमाने में जनसंख्या कम थी, तो वेदों में तो 10-10 संतानें पैदा करने तक कहा गया है। अब जिसके सामर्थ्य हो, कर लेना 1-2 उनमें से हमें दे देना। अब तो वैसे ही 125 करोड़ से ज्यादा देश की आबादी है। '

इसके आगे बाबा रामदेव ने कहा, 'इस देश में जो मेरी तरह शादी न करे, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए। अगर कोई शादी करे तो उसे दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए। ऐसा करने वालों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए।

राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बाबा राम देव ने कहा कि अगर कोर्ट के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसके लिए एक बिल पारित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका मंदिर बनेगा।

...

Featured Videos!