IPS आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट में ममता बनर्जी का नाम आया सामने

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:49 PM IST


IPS आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट में ममता बनर्जी का नाम आया सामने

१९ फरवरी १८८६ बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी गौरव चंद्र दत की आत्महत्या का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। आत्महत्या के बाद उनके पास से एक सुसाइट नोट बराबद हुआ था जिसमें ममता बनर्जी का नाम सामने आया है।
Feb 25, 2019, 12:07 pm ISTNationAazad Staff
Mamata Banerjee
  Mamata Banerjee

कोलकाता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गौरव दत्त की आत्महत्या का मामला एक बार फिर से गरमाता नजर आ रहा है। पिछले दिनों गौरव दत्त ने अपने हाथ की नश काट कर खुदकुशी कर ली थी उनके पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया इस नोट में पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी को सीधे तौर पर मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम ने १० सालों तक उनका मानसिक उत्पीड़न किया है जिससे परेशान होकर उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा है।

इसके साथ ही इस सुसाइट नोट में लिखा गया है कि ममता बनर्जी ने उन पर चल रहे दो लंबित मामलों को बंद करने से इनकार कर दिया था। इनमें से पहले केस की फाइल राज्य सरकार ने खो दी थी। वहीं दूसरे केस में उन पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाया था।

दत्त ने लेटर में लिखा है कि उनके पास अपने पसंदीदा अफसर हैं। उन्होंने कहा है कि बनर्जी में अधिकारियों को इस्तेमाल करने और फिर उन्हें छोड़ देने की ठोस 'अमानवीय क्वॉलिटी' है। जो उनके पसंदीदा अधिकारी हैं केवल उन्हें ही बंगला और एसयूवी दी जाती है। लेटर में उन्होंने बताया है कि उन्हें और एक अन्य ऑफिसर को सीएम की चाटुकारिता न करने की वजह से दंडित किया गया था।

सुसाइट नोट के मुताबिक गौरव दत्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। गौरतलब है कि बीती 19 फरवरी को पद्मश्री अवार्डी आईपीएस ऑफिसर गोपाल दत्त के बेटे रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी गौरव दत्त ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी।

...

Featured Videos!