Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:06 PM IST
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 2018 की इंटर परीक्षा का रिजल्ट 20 से 25 मई तथा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 10 से 15 जून के बीच जारी किया जा सकता है। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड के प्रश्न पत्र में नया प्रारुप देखने को मिला था इस साल प्रश्न पत्र में में 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न छात्रों से पूछे गए थे।
बहरहाल 12वीं क्लास के रिजल्ट 15 मई को या उससे पहले भी जारी किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना नतीजा देख सकते हैं। इसके अलावा indiaresults.com पर भी रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस साल बिहार बोर्ड में 17.70 लाख बच्चों ने 10वीं, जबकि 12.80 बच्चों ने 12वीं क्लास के एग्जाम दिए हैं।बिहार बोर्ड ने राज्य के 1,384 सेंटर पर 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच 12वीं क्लास के एग्जाम लिए थे।
सीबीएसई का रिजल्ट 30 मई तक हो सकता है जारी -
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 से 30 मई के बीच जारी होगा। सीबीएसई सूत्रों के अनुसार 12वीं का रिजल्ट 25 मई तथा 10वीं का 28 या 30 मई को जारी किया जाएगा।