Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:16 PM IST
सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों को पदोन्नति में आरक्षण देने के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। एससी-एसटी को सरकारी नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण देने की मांग को कोर्ट ने खारीज कर दिया है। इस मामले में सप्रीम कोर्ट ने 2006 के फैसले को ही बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की पीठ ने सरकारी नौकरियों में प्रमोशन पर आरक्षण को लेकर फैसला दिया था। उस समय कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इसे सही ठहराया था। बता दें कि इस मामले में वकीलों के द्वारा मांग की गई थी कि नागराज को खत्म कर दिया जाए । जिस पर आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने साल 2006 के नागराज मामले में दिए गए फैसले को सही मानते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए एससी-एसटी को दिया जाने वाला आरक्षण खत्म होना चाहिए इसकी कोई जरूरत नहीं है। हालांकि कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार को छूट देते हुए कहा कि यह उनकी नीति और विवेक पर निर्भर करता है कि वे आरक्षण दें या न दें।
कोर्ट की ओर से कहा गया है कि अगर राज्य सरकार इस मामले में आरक्षण देना चाहती है तो वह दे सकती है। इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि राज्य सरकार यह तय करें की उनके यहां कितने फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें आरक्षण की जरूरत है इसके लिए आंकड़े तैयार किए जाएं।
...