रेणुका ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:26 AM IST


रेणुका ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

रिजिजू ने रेणुका की तुलना शूर्पणखा से की।
Feb 9, 2018, 12:03 pm ISTNationAazad Staff
Renuka Chowdhury
  Renuka Chowdhury

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर शुरू हुआ विवाद गर्माता ही जा रहा है। संसद में रेणूका चौधरी की हंसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकेर रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किरन रिजिजू के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। इसे लेकर आज भी राज्यसभा में गहमागहमी का माहौल होने के पूरे आसार हैं।

गौरतलब है कि संसद में मोदी द्वारा दिए जा रहे बयान पर रेनूका चौधरी की हंसी को लेकर मोदी ने कहा कि इस तरह की हंसी 1980 के धारावायिक रामायण में सूनी थी। इस कथन के बाद भाजपा समर्थक हसने लगे तो कुछ मेज थपथपाने लगे।

वहीं यह मामला तब सूर्खियों में आ गया जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रेणुका की तुलना शूर्पणखा ने कर दी. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रामानंद सागर के सीरियल रामायण की 'शूर्पणखा' जोर-जोर से हंस रही है. इस वीडियो में शूर्पणखा की हंसी के साथ मोदी के उस बयान को भी लिंक किया गया है जिस पर कल सदन में रेणुका चौधरी जोर से हंसी थीं।

...

Featured Videos!