रिलायंस 11 सौ शहरों में ब्रॉडबैंड सेवा जल्द करेंगी शुरू

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:02 PM IST

रिलायंस 11 सौ शहरों में ब्रॉडबैंड सेवा जल्द करेंगी शुरू

फिक्स्ड-लाइन ब्राडबैंड के मामले में भारत 134वे स्थान पर है।
Jul 7, 2018, 10:05 am ISTNationAazad Staff
Mukesh Ambani
  Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी ने गुरुवार को 1100 शहरों में ‘हाईस्पीड' फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होने ई-कॉमर्स के क्षेत्रों में भी उतरने की बात कही है।

1100 शहरों में घरों, व्यापारियों, छोटे एवं मध्यम उद्योगों और बड़े उद्योगों को सबको एक साथ फाइबर से जोड़ेंगे और सर्वाधिक उन्नत फाइबर बेस्ड ब्राडबैंड समाधान मुहैया करायेंगे। इसके लिए अंबानी ने कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा का पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में जियो फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड के मामले में भारत को टॉप के पांच देशों में से एक बना देगी।

अंबानी ने कहा कि इस सेवा के तहत एक ही फाइबर केबल के जरिये टेलीविजन पर अल्ट्रा हाई डेफिनेशन इंटरटेनमेंट, वॉयस एक्टिवेटेड असिस्टेंस, वर्चुअल रियल्टी गेमिंग, डिजिटल शॉपिंग आदि समेत स्मार्ट होम समाधान भी मुहैया कराये जायेंगे। बतादे कि रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या एक साल में दोगुनी होकर 21.5 करोड़ पर पहुंची है। गौरतलब है कि अंबानी ने 21 जुलाई से ‘जियो फोन मानसून हंगामा’ योजना की घोषणा की. योजना के तहत महज 501 रुपये में फीचर फोन के बदले जियो फोन लिया जा सकेगा।

...

Featured Videos!