Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 05:19 AM IST
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस ग्रुप ने मुम्बई के कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम को 1,000 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। रिलायंस ग्रुप संदय निरुपम के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि की याचिका भी बहुत जल्द दायर करेगी।
संजय निरुपम ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि अदानी ट्रांसमिशन द्वारा रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के कर्ज के बोझ से दबे मुंबई के बिजली कारोबार के अधिग्रहण के पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का हाथ है। वहीं रिलायंस कंपनी ने संजय निरुपम के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए उसे गलत व आधारहीन बताया है। रिलायंस ने निरुपम से अपने आरोपों को वापस लेने और नोटिस मिलने के 72 घंटे में माफी मांगने को कहा है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरधारकों ने पिछले महीने कंपनी के मुंबई के बिजली कारोबार को अदानी ट्रांसमिशन को 18,800 करोड़ रुपए में बेचने की मंजूरी दी थी। इस अधिग्रहण के बाद अदानी ग्रुप के पास मुंबई में करीब 30 लाख कस्टमर्स को 1,800 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी आ जाएगी। साथ ही उसे 500 मेगावॉट की ताप बिजली उत्पादन क्षमता भी मिलेगी।
...