रेडमी वाई2 भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है इस फोन की खासियत

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:09 AM IST


रेडमी वाई2 भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है इस फोन की खासियत

भारत में 12 जून को इस फोन की पहली बिक्री शुरू होगी। 
Jun 8, 2018, 2:12 pm ISTNationAazad Staff
Phone
  Phone

भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी वाइ 2 को लॉन्च कर दिया है, यह फोन रेडीमी वाइ 1 का अपग्रेड वर्जन है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती  कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस फोन को डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड के साथ गोल्ड कलर में बाजर में लाया गया है।

इस फोन में 3 जीबी रैम 32 इंटरनल स्टोरेज है और 4 जीबी रैम 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है और इस स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया है।

कंपनी ने इस फोन में वर्टिकल स्टाइल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं इस फोन के फ्रंट पैनल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में एलईडी सेल्फी लाइट भी दी है।

इस फोन पर आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल भी इस फोन पर 1800 रुपये का कैशबैक दे रहा है और साथ ही इस फोन पर 240 जीबी डेटा दे रहा है।

...

Featured Videos!