हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 03:02 AM IST

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर भर्ती की घोषणा की है। स्वास्थ्य विभाग के ये पद काफी समय से खाली पड़े हुए थे।
Aug 30, 2018, 2:10 pm ISTNationAazad Staff
jobs
  jobs

स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के तहत 712 पदों में भर्ती की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य केंद्रों के विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जानकारी दी कि फार्मासिस्टों के 173 पद कमीशन के आधार पर भरे जाएंगे, जबकि 211 पद बैच वाइज भरे जाएंगे। रेडियोलॉजिस्ट के 135, ओटीए के 120, लैब अटैंडेंट के 129 पदों को भरा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न फैकल्टियों के पद खाली पड़े हैं।

इन पदों पर हो रही बहाली -

आईजीएमसी में फेकल्टी के 76 फीसदी पद खाली है।

डाक्टर के 60 फीसदी पद खाली है।

पैरा मैडिकल में 28 फीसदी और नर्सिंग के 35 फीसदी पद खाली हैं।

टांडा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के लिए भी कई पद खाली है।यहां डाक्टरों के 56 फीसदी, पैरामेडिकल के 52 फीसदी और नर्सिंग के 71 फीसदी पद ही भरे हैं। बता दें कि इन खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

...

Featured Videos!