आइआरसीटीसी कराने जा रही है भारत दर्शन, आज से टिकट की बुकिंग शुरु

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:13 PM IST


आइआरसीटीसी कराने जा रही है भारत दर्शन, आज से टिकट की बुकिंग शुरु

आइआरसीटीसी का स्पेशल पैकेज गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे घूमने का दे रही ऑफर
May 9, 2018, 1:56 pm ISTNationAazad Staff
IRCTC
  IRCTC

रेलवे केटरिंग एंड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने भारत दर्शन के लिए एक स्पेशल पैकेज दे रही है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को 7 राते और 8 दिन दिए जाएंगे। इस स्पेशल पैकेंज के लिए आज से यानी की 9 मई से ही बुकिंग शुरु हो चुकी है जो की 16 मई तक चलेंगी। अगर आप भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

इस पैकेज के तहत यात्रियों को 8 दिनों में मथुरा, आगरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और वैष्णोदेवी जैसे स्थानों पर घुमाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को और सुगम बनाने के लिए बोर्डिंग प्वाइंट का भी ऑपशन दिया गया है। इसमें राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, साबरमति, आनंद, वडोदरा, गोधरा और रतलाम हैं जैसी जगह शामिल है। इसके तहत यात्री किसी भी स्टेशन से ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं।

इसमें स्पीसर क्लास के लिए रिजर्वेशन दिया जाएगा। ट्रेन में आत्रियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसलिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।  इसके साथ ही रात को रुकने (नाइट स्टे), टूरिस्ट प्लेस पर घुमाने के लिए बसें, सुरक्षा की देखरेख आदि सभी चीजों की जिम्मेदारी भी रेलवे ही ले रही है।

रेवले की वेबसाइट आइआरसीटीसी डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रा के यात्रियों को अपने पास एक पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ रखना जरुरी है।

...

Featured Videos!