Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:00 PM IST
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आरबीएसई १२वीं बोर्ड का रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा वहीं १०वीं बोर्ड का रिजल्ट जून में जारी होगा। छात्र अपना रिजल्ट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते है। जानकारों की माने तो १२वीं बोर्ड का रिजल्ट १५ से २० मई के बीच आ सकता है। ज्ञात हो कि राजस्थान बोर्ड की १०वीं की परीक्षा १४ मार्च से लेकर २७ मार्च तक और १२वीं बोर्ड की परीक्षा ७ मार्च से २ अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।
ऐसे देखे सकेंगे रिजल्ट -
• सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाएं
• अब यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
• कक्षा १२ के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें
• अब यहां अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें
• अपना परिणाम जांचें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें
सूत्रों की माने तो इस साल सभी स्ट्रीम ( आरबीएसी साइंस रिजल्ट, आरबीएसी कॉमर्स रिजल्ट और आरबीएसी आर्ट्स रिजल्ट) के नतीजे २० मई तक रिजल्द जारी किए जाने की उम्मीद है। आरबीएसी १२वीं के नतीजे rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic पर जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के छात्रों के लिए आरबीएसई परिणाम२३ मई को जारी किया गया था जबकि कला परिणाम १ जून को जारी किया गया था।
...