Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:25 PM IST
रिजर्व बैंक ने इस त्योहारी सीजन के मौके पर लोगों को महंगाई का एक और झटका दे सकता है। माना जा रहा है कि पिछले कई दिनों से चल रही बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है।
गौरतलब है कि अगर ऐसा होता है तो लोगों को एक बड़ा झटका लग सकता है। रेपो रेट में बढ़ोतरी होने से ब्याज दरों में भी इजाफा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से हो रही मौद्रिक समीक्षा बैठक में कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई बढ़ेगी और डाॅलर के मुकाबले रुपये की कमजोर होती स्थिति की वजह से रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।
यहां बता दें कि फिलहाल रेपो रेट 6.50 फीसदी है। अगर रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करता है तो बैंक भी ब्याज दरों में इजाफा कर देंगे। इससे सभी प्रकार के लोन की दरें महंगी हो जाएगी।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजकिरण राय जी ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर, महंगाई बढ़ने की पूरी उम्मीद है। बहरहाल लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए भाजपा केंद्र शासित राज्यों में 2.50 रुपए की कटौती गई है जिससे पट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपए की कमी आई है। ये नई दरें गुरुवार आधी रात से लागू कर दी गई है।
...