RBI की बैठक आज, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 09:16 AM IST

RBI की बैठक आज, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से आज चालू वित्त वर्ष २०१९-२० की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति का ऐलान किया जाएगा। रिजर्व बैंक फरवरी से २ बार रेपो रेट में कुल मिला कर ०.५० फीसदी कटौती कर चुका है। और एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि रेपो रेट में कटौती की जा सकती है।
Jun 6, 2019, 11:00 am ISTNationAazad Staff
RBI
  RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों पर आज बैठक की जाएगी। इस बैठक में मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों (रेपो रेट) में ०.३५ प्रतिशत की कटौती किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल में , केंद्रीय बैंक ने महंगाई की दर में ०.५० फीसदी की कटौती की है। खाद्य पदार्थो की कम कीमतों के साथ वृद्धि की चिंता को देखते हुए आरबीआई आक्रामक रूप से प्रमुख ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

अर्थशास्त्री सुनील कुमार सिन्हा ने कहा, “हमें उम्मीद है कि रेपो रेट में २५ आधार अंकों की कटौती होगी। हालांकि रेट में कटौती पर मॉनसून और कच्चे तेल की वैश्विक कीमत का भी प्रभाव पड़ेगा.”

आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंकों पर ब्‍याज दर कम करने का दबाव बनेगा। इस स्थिति में उन लोगों को फायदा मिलेगा जिनकी होम या ऑटो लोन की ईएमआई चल रही है। नए लोन लेने में भी पहले के मुकाबले ज्‍यादा राहत मिलेगी। मालूम हो कि आरबीआई की ओर से पिछली दो कटौती का लाभ बैंकों ने पूरी तरह से उपभोक्ताओं को नहीं दिया था। रेपो रेट घटाने के बाद कुछ ही बैंकों ने इसका लाभ लोगों को दिया था। इसके बाद आरबीआई ने बैंकों से कटौती का फायदा पहुंचाने के लिए कहा था। माना जा रहा है कि इस बार आरबीआई बैंकों से पूरी कटौती देने को कह सकता है।

...

Featured Videos!