Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:58 PM IST
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घोषणा की है कि वह जल्द ही माहात्मा गांधी सीरीज में २० रुपये का नया नोट जारी करेगा। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के २० रुपए के नोट पर भारत के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, २० रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा। नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।’ रिजर्व बैंक ने साफ किया कि २० रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। इस नोट का रंग पुराने नोट से बिल्कुल अलग होगा और अगले हिस्से पर महात्मा गांधी अंकित होंगे। वहीं नोट पर अशोक स्तंभ बना है जो दाहिनी तरफ होगा। नोट का नंबर बाएं से दाहिनी ओर बढ़ते आकार में छपा होगा।
नोट के पिछले भाग पर भाषा की पट्टी भी होगी। नोट के दोनों ओर नोट का मूल्य हिंदी और इंग्लिश में लिखा होगा। बता दें कि इस नए नोट का आकार ६३ मिमी चौड़ा होगा और १२९ मिमी लंबा होगा। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से अब तक रिजर्व बैंक ने पिछले कुछ सालों में २०००, ५००, २००,१००,५० और १० रुपये के नए जारी किए है। यह सभी नोट महात्मा गांधी सीरीज के है।
...